बाड़मेर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतू विधायक हरीश चौधरी का 54 वां जन्मदिन जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। हरीश चौधरी पंजाब में लोकसभा चुनावों में व्यस्त होने के चलते अपने क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए लेकिन इसके बावजूद भी बाड़मेर के वीरेंद्र धाम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता हरीश चौधरी के 54 वें जन्मदिन पर 354 यूनिट रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोडासरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, हरियाणा कांग्रेस नेता दिपेन्द्रसिंह हुड़्डा, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, कर्नल सोनाराम चौधरी, रूपाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने हरीश चौधरी को बधाई दी।
बाड़मेर जिलेभर के कार्यकर्ताओं में अपने नेता हरीश चौधरी के जन्मदिन पर काफी उत्साह देखा गया, यहां पर युवाओं ने दम्पत्ती के साथ रक्तदान किया इसके अलावा जिला मुख्यालय समेत कई जगहों पर दान पुण्य के काम किए गए। इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम में पहुंचे बाड़मेर जैसलमेर व बालोतरा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनीवाल ने कहा कि हरीश चौधरी का आमजन के प्रति स्नेह प्रेम यह दर्शाता है कि आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर जिले भर में कई आयोजन हो रहे हैं।
बेनीवाल ने बाड़मेर में कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये रक्तदान को समाजहित में बताया कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त प्राप्त हो सके। इस मौक़े पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान बाड़मेर नगर परिषद सभापति दीपक माली, पूर्व प्रधान मूलाराम मेघवाल, उप प्रधान ग्रामीण छोटूसिंह पँवार, शहनाज शम्मा, मूली चौधरी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष करनाराम मेघवाल, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम आसु, महावीर बोहरा, सोहन मंसूरीया, नरेश देव सारण, तरुण बलवानी, हरचन्दराम माली, जयप्रकाश शारदा, खेराजराम प्रजापत, किरण विरट पंचायत समिति सदस्य, रमेश आचार्य, नारायण बृज वाल, मेहताब सिंह चुली, चंदनाराम पटवारी समेत कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिविर स्थल पर कैक काट कर हरीश चौधरी की लम्बी आयु की कामना की। इसके पश्चात बाड़मेर में मूक बधिरों विद्यार्थियों को कार्यकर्ताओं ने भोजन करवाया, साथ ही इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित नंदी गौशाला में गायों को हरा चारा डाला गया।
विधायक चौधरी के जन्मदिन पर जगह जगह हुआ दान पुण्य।
- गौशालाओं में गायों को हरा चारा गुड़ तो अस्पतालों में मरीजों को फल- फ्रूट बांटे।
बायतु/गिड़ा। सोमवार को पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर जिले भर व बायतु विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह दानपुन्य कर विधायक चौधरी को बधाई दी व दीर्घायु की कामना की। कार्यकर्ताओं ने बालोतरा, hबायतु व गिड़ा मुख्यालय पर सैकड़ों गायों को गुड़ खिलाकर एंव गौशाला में अंशदान देकर कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया।