‎विजेन्द्र सिंह बेनिवाल‬ एक सुप्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज़

‪विजेन्द्र सिंह बेनिवाल‬ एक सुप्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज़ का जन्म 29 अक्टूबर,1985को कलुवास गाँव (भिवानी ज़िला),हरियाणा में हुआ था। विजेन्द्र सिंह ने मुक्केबाज़ी की शुरुआत बचपन में भिवानी बॉक्सिंग क्लब से कोच जगदीश सिंह की देख-रेख में की।कल रात हरियाणा के इस जाट के छोरे ने इतिहास रच दिया। प्रो-बॉक्सिंग के तहत WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में शनिवार को इंडियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर कैरी होप को एक कड़े मुकाबले में हरा दिया है.इस प्रकार इनका व्यक्तिगत रिकार्ड 7/0 का हो गया है।इस मुकाबले को जीतते ही विजेंद्र सिंह पहले भारतीय बन गए हैं। जिन्‍होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में ये खिताब जीता है. इस मुकाबले में विजेंद्र सिंह ने दस राउंड के मुकाबले में 98 प्‍वाइंट हासिल किए. वहीं कैरी होप ने 92 प्‍वाइंट हासिल किए. इस मैचे को देखने केे लिए त्‍यागराज स्‍टेडियम में दस हजार से ज्‍यादा लोग पहुंचें थे. तथा भारत की कई मशहूर हस्तियां इस जीत की साक्षी रही।......भारत के ‪#‎रियल_सुल्तान‬ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना. .......Balveer Ghintala 'तेजाभक्त'मकराना नागौर 9414980415

‎विजेन्द्र सिंह बेनिवाल‬ एक सुप्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज़
‎विजेन्द्र सिंह बेनिवाल‬ एक सुप्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज़


विजेन्द्र सिंह बेनिवाल एक सुप्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज़ का जन्म 29 अक्टूबर,1985
को कलुवास गाँव (भिवानी ज़िला),हरियाणा में हुआ था। विजेन्द्र सिंह ने मुक्केबाज़ी की शुरुआत बचपन में भिवानी बॉक्सिंग क्लब से कोच जगदीश सिंह की देख-रेख में की।
कल रात हरियाणा के इस जाट के छोरे ने इतिहास रच दिया। 
प्रो-बॉक्सिंग के तहत WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में शनिवार को इंडियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर कैरी होप को एक कड़े मुकाबले में हरा दिया है.
इस प्रकार इनका व्यक्तिगत रिकार्ड 7/0 का हो गया है।
इस मुकाबले को जीतते ही विजेंद्र सिंह पहले भारतीय बन गए हैं। जिन्‍होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में ये खिताब जीता है. इस मुकाबले में विजेंद्र सिंह ने दस राउंड के मुकाबले में 98 प्‍वाइंट हासिल किए. वहीं कैरी होप ने 92 प्‍वाइंट हासिल किए. इस मैचे को देखने केे लिए त्‍यागराज स्‍टेडियम में दस हजार से ज्‍यादा लोग पहुंचें थे. तथा भारत की कई मशहूर हस्तियां इस जीत की साक्षी रही।
......
भारत के ‪#‎रियल_सुल्तान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना. 
.......
Balveer Ghintala 'तेजाभक्त'
मकराना नागौर